Jaipur News :जयपुर हेरिटेज की कार्यवाहक मेयर कुसुम यादव!

  • 31:03
  • प्रकाशित: सितम्बर 24, 2024

Jaipur News : जयपुर हेरिटेज (Jaipur Heritage) नगर निगम के वार्ड 74 से निर्दलीय पार्षद कुसुम यादव (Councilor Kusum Yadav)() कार्यवाहक मेयर होंगी. कुसुम यादव दूसरी बार चुनाव जीतकर पार्षद बनी हैं. इस बार बीजेपी से टिकट नहीं मिला तो बीजेपी से बगावत करके निर्दलीय चुनाव लड़ा था. जीतने के बाद बीजेपी (BJP) ने मेयर का प्रत्याशी बनाया, लेकिन कुसुम चुनाव हार गई थीं इनके पति अजय यादव भी राजनीति में सक्रिय हैं और खुद पार्षद और चेयरमैन भी रह चुके हैं. इससे पहले जयपुर में कांग्रेस (Congress) के 8 पार्षदों ने बीजेपी जॉइन कर अपनी ही कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका दिया है.

संबंधित वीडियो

don_raj_730pm
8:34
दिसंबर 12, 2025 21:11 pm IST
dharna_raj_8pm
2:29
दिसंबर 12, 2025 21:06 pm IST