Jaipur News : नेत्रहीन शिक्षक Ajay Devenda ने अध्यापिका Rekha Soni पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

  • 3:44
  • प्रकाशित: नवम्बर 27, 2024

यह मामला राजस्थान (Rajasthan) के करतारपुरा राजकीय प्राथमिक उच्च विद्यालय (Kartarpura Government Primary High School) का है, जहां नेत्रहीन शिक्षक अजय देवेंदा (Ajay Devenda) ने विद्यालय की अध्यापिका रेखा सोनी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. विवाद तब शुरू हुआ जब रेखा सोनी का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह बच्चों से पैर दबवाती नजर आ रही थीं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद रेखा सोनी ने आरोप लगाया कि यह वीडियो अजय देवेंदा ने बनाया और इसे वायरल किया. जानिए पूरी खबर....

संबंधित वीडियो