Jaipur News: School में चल रहे थे Exams, अचानक आ गया Panther! मची अफरा-तफरी | Latest News

  • 8:28
  • प्रकाशित: नवम्बर 26, 2025

जयपुर (Jaipur) के नेहरू नगर और राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) के पास रिहायशी इलाके में लेपर्ड (Leopard/Panther) दिखने से हड़कंप मच गया है। पैंथर की मूवमेंट का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। दहशत के कारण आसपास के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है, जहां अर्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही थीं। वन विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं और पैंथर की तलाश (Search Operation) जारी है। मौके पर पगमार्क (Pugmarks) भी मिले हैं। देखिए ग्राउंड जीरो से यह एक्सक्लूसिव रिपोर्ट। 

संबंधित वीडियो