जयपुर (Jaipur) में हो रही मेयर समिट का आज दूसरा दिन है, जिसमें 40 से ज्यादा देश-विदेश के मेयर शामिल हो रहे हैं. समिट का मुख्य उद्देश्य नगर निगमों द्वारा किए गए नए पहल और बेस्ट प्रैक्टिसेस को साझा करना है. पहले दिन महापौरों ने हवा महल के पास हेरिटेज वॉक की. आज समिट की शुरुआत वृक्षारोपण से होगी, इसके बाद सेमिनार और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. राज्यपाल हरिभाऊ किशन राव बागड़े (Governor Haribhau Kishan Rao Bagde) और कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे.