जयपुर ग्रामीण के बहरोड़ में एक सरकारी स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें छात्राओं को स्कूल परिसर में झाड़ू लगाते हुए देखा जा सकता है। यह मामला बहलोट ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। एसडीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए सीबीओ को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद बहलोट के पीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। शिक्षा विभाग ने इसे बाल श्रम की श्रेणी में मानते हुए गंभीर लापरवाही बताया है। अब इस पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।