राजस्थान के सबसे बड़े विश्वविद्यालय, राजस्थान यूनिवर्सिटी में सैकड़ों संविदा कर्मी पिछले 10 दिनों से हड़ताल पर हैं। उनकी प्रमुख मांगें PF, ESI और न्यूनतम वेतन में वृद्धि हैं। कुलगुरु कार्यालय के सामने चल रहे इस धरने में हजारों संविदा कर्मियों के साथ छात्र भी शामिल हैं। यूनिवर्सिटी के सफाई कर्मी भी अपनी मांगों को लेकर पिछले 20 दिनों से हड़ताल पर हैं, जिससे यूनिवर्सिटी और हॉस्टल में अव्यवस्था फैल गई है।