जयपुर की लोहा मंडी इलाके में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। जहाँ सोमवार को तेज रफ्तार डंपर ने कई गाड़ियों को रौंद दिया था, जिसमें 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, वहीं आज उसी जगह पर बुलडोजर का पीला पंजा चला है। सड़क के दोनों ओर से अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि यह अतिक्रमण ही हादसे का मुख्य कारण था। निगम की टीम सुबह 9 बजे से लगातार कार्रवाई कर रही है, जिसमें अस्थायी ढाबों, दुकानों और होर्डिंग्स को हटाया जा रहा है। क्या यह कार्रवाई पहले की जाती तो हादसा टल सकता था? वीरेंद्र की रिपोर्ट में देखिए घटनास्थल से सीधा अपडेट और प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत।