Jaipur Dumper Accident: जयपुर के हरमाड़ा में डंपर ने 13 लोगों की जान ले ली. सोमवार (3 नवंबर) को जयपुर के हरमाड़ा में एक डंपर द्वारा सड़क पर दर्जनों लोगों को रौंद दिया गया. इस हादसे में 13 लोगों की जान चली गई, जबकि 23 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. बताया जाता है कि डंपर चालक ने एक किलोमीटर तक सड़क पर वाहन और इंसान सभी को रौंद दिया. बाद में डंपर सड़क पर पलट गई इसकी चपेट में भी कई वाहन आ गए. इस घटना के बाद पूरे राजस्थान में हंगामा मच गया है. वहीं इस हादसे के बाद केंद्र सरकार की ओर से मुआवजे का ऐलान किया गया है. जयपुर हादसे को लेकर पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट के जरिए कहा कि राजस्थान में हुए एक हादसे में हुई जान-माल की हानि से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों. #rajasthan #jaiur #latestnewsinhindi #latestnews #busfire #jaipur #phalodi #jaipurroadaccident #jaipuraccident #rajasthanaccident #dumpercrash #harmadaroadaccident #roadaccidentnews #jaipurbreakingnews #rajasthanhitandrun #truckaccident #fatalcrashjaipur #indiaroadsafety