राजस्थान की राजधानी जयपुर की सड़कें इन दिनों बदहाली का शिकार हैं। जगह-जगह गड्ढे, उधड़ी हुई सड़कें और धूल शहरवासियों के लिए आफत बन गई है। लगातार हो रही दुर्घटनाएं, अस्थमा, त्वचा संबंधी रोग और स्लिप डिस्क जैसी स्वास्थ्य समस्याएं लोगों को झेलनी पड़ रही हैं। बारिश का दौर थमने के बाद भी सड़कों की स्थिति जस की तस बनी हुई है। प्रशासन की उदासीनता और लचर कार्यप्रणाली ने हालात को और गंभीर बना दिया है, जिससे जनता लगातार जोखिम और परेशानी झेल रही है। NDTV की यह रिपोर्ट जयपुर की सड़कों की भयावह तस्वीर दिखाती है और सरकारी दावों की पोल खोलती है।