Jaipur Water Logging: जयपुर ग्रामीण के आमेर क्षेत्र में लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सागर झील और मावठा सरोवर दोनों ओवरफ्लो हो गए हैं। मावठा सरोवर का पानी मोरी से लगभग 4 इंच ऊपर बह रहा है। इस वजह से दलाराम बाग, हाथी स्टैंड और आसपास के बाजारों में पानी भर गया है।