Jaisalmer News :ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान भारत के हथियार जिस तरह पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर कहर बनकर बरपे यह तो पूरी दुनिया ने देखा.....लेकिन पश्चिमी सरहद पर होने वाली हर हमले को BSF ने कैसे नाकामियाब किया यह हम आज आपको दिखाने जा रहे है. .राजस्थान की पाकिस्तान से लगती सरहद पर BSF ने मोर्चा संभाल रखा है.. बॉर्डर पर जहां आर्टलरी तैनात है.. वहां BSF के जवानों का जोश देखने लायक है.. हमारी टीम पहुंची राजस्थान से लगती पाक सरहद पर.. जहां तोपखाना रेजिमेंट के जवान तैयार है पलक झपकते ही दुश्मन के ठिकानो कों जमींदोज करने के लिए.. एक आदेश मिलते ही भारत माता के जयकारों के साथ BSF के जवान दुश्मन के ठिकानो कों निगाहों से निशाने पर ले लेते हैं..