जैसलमेर (Jaisalmer) सहित देश भर में होमस्टे का क्रेज बढ़ता जा रहा है. देश भर में जरूर ये नया चलन है लेकिन जैसलमेर में ये काफी लंबे समय से चला रहा है. फिर भी इतना ज्यादा डेवलपमेंट नहीं हो पाया है क्योंकि होमस्टे को कभी बड़े स्केल पर प्रोत्साहन नहीं मिला. लेकिन अब सरकार ने केंद्रीय बजेट में इसे लेकर बड़ी घोषणा की है और इसके बाद उम्मीद की जा रही है की जैसलमेर के पर्यटन व्यवसाय को और ज्यादा मुनाफा हो सकेगा.