Jaisalmer News: जैसलमेर विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपनी विशेष पहचान रखता है....विदेशी पर्यटकों के साथ देसी पर्यटकों का भी पसंदीदा स्पॉट बन चुका है....हर वर्ष शारदीय नवरात्रा में भारी संख्या में सैलानी पहुंचते है इस साल भी पहुंच रहे है.... पिछले साल की तरह इस साल भी गुजराती पर्यटकों की प्री बुकिंग बीते सालो की तुलना में काफी कम है....इसका बड़ा कारण है कनेक्टिविटी नही होना है.इस साल भी पिछले साल की तरह विंटर शेड्यूल में अहमदाबाद,सूरत या गुजरात के किसी भी शहर से हवाई कनेक्टिविटी नही शुरु की जा रही है.वही रोडवेज की भी बेहतर बसे इस रूट पर नही है.केवल एक साबरमती ट्रेन इस रूट पर अवेलेबल जिसका सीधा इफेक्ट पर्यटन व्यवसाय पर पड़ता नजर आ रहा है. #Jaisalmer #jaisalmerfort #desertnationalpark #rajasthan