अब हार्ट अटैक सिर्फ बुजुर्गों तक सीमित नहीं रहा, स्कूल जाने वाले बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। राजस्थान के जालोर में नौवीं कक्षा की छात्रा निरमा कुमारी की स्कूल में अचानक तबियत बिगड़ी और हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार, यह कार्डियक अरेस्ट का मामला था। परिजनों ने बताया कि वह पहले से किसी कार्डियक बीमारी से पीड़ित थी और हाल ही में उसे निमोनिया भी हुआ था। यह घटना कम उम्र में बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों पर गंभीर चिंता पैदा करती है, जिसके पीछे लाइफस्टाइल, खानपान और तनाव को मुख्य कारण बताया जा रहा है