Jalore News: राजस्थान के जालोर जिले के आहोर शहर में खेल मैदान के नजदीक बने महिला और पुरुष शौचालय सालों से गंदगी के ढेर बने हुए थे. इनकी मरम्मत के दौरान शौचालयों की दीवारों पर ऐसी टाइल्स लगा दी गईं जो हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं से जुड़ी हैं. ये टाइल्स दीपक के आकार वाली हैं जिन पर लोग पूजा के समय दीपक जलाते हैं. #Jalore #Ahor #Rajasthan #toiletdispute #municipalnegligence