Jalore Raid News: दुकान से छापेमारी में क्या-क्या मिला, देख चौक जाएंगे आप

  • 4:32
  • प्रकाशित: जनवरी 16, 2025

राजस्थान वन विभाग (Rajasthan Forest Department) की टीम ने गुरुवार सुबह जालोर जिले के सियावट कस्बे में डिकॉय ऑपरेशन करते हुए एक शोरूम से 11 बब्बर शेर के नाखून, गैंडे की चमड़ी से बने 2 कड़े, हाथी के दांत से बना 1 ब्रेसलेट जब्त कर लिया. आरोप है कि शोरूम मालिक इंस्टाग्राम पर रील बनाकर इस सामान को प्रमोट करता था और फिर ग्राहकों को मनमाने दाम में बेच देता था. 

संबंधित वीडियो