Jama Masjid Controversy in Jaipur: मस्जिद में विधायक को नहीं जाना चाहिए- मदन राठौड़।

  • 1:55
  • प्रकाशित: अप्रैल 26, 2025

Jama Masjid Controversy in Jaipur: राजधानी जयपुर में जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद के बाहर पोस्टर लगाने को लेकर विवाद खड़े होने के बाद विधायक बालमुकुंद आचार्य ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर जनता से माफी मांगी है। प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने विधायक बालमुकुंदचार्य को फोन कर फटकार लगाई है। राठौड़ ने विधायक से कहा कि यह समय सबको साथ लेकर चलने का है। जिसके बाद बालमुकुंदचार्य ने आश्वस्त किया कि ऐसा वापस नहीं होगा। #JamaMasjidControversy #JaipurProtests #PahalgamTerrorAttack #BalmukundAcharya #JaipurPolice #STFDeployment #PosterRow #JaipurNews #TerrorismCondemned #FIRAgainstBJPMLA #ReligiousTensions #JaipurIncidents

संबंधित वीडियो