Jama Masjid Controversy in Jaipur: जयपुर में परकोटा पोस्टर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. कल रात पुलिस कमिश्नर की दोनों से समझाइश के बाद मामला शांत हो गया. पर शाम ढलने पर एक बार फिर से प्रदर्शनकारी भारी तादाद में जौहरी बाजार में विरोध प्रदर्शन किया. युवकों ने नारेबाजी कर दुकानों को बंद करवाने की कोशिश की. #JamaMasjidControversy #JaipurNews #MadanRathore #ReligiousRespect #PosterControversy #InterfaithHarmony #RajasthanPolitics #ReligiousTolerance #CommunityUnity #JaipurControversy