झालावाड़: व्यापारी के घर 60 लाख की चोरी, देखें लाइव वीडियो

झालावाड़ (Jhalawar) मनोहरथाना में व्यापारी के घर बड़ी चोरी की खबर सामने आई है. लगभग 60 लाख रुपए की चांदी हुई चोरी. घर में रखे 12 में से 10 लाकर चोरों ने तोड़े हैं. आधार दर्जन चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. जितनी चांदी उठा पाए अपने साथ लेकर गए चोर शेष चांदी (Silver) साथ नहीं ले जा पाए चोर. वारदात करते 6 चोर सीसीटीवी कैमरे CCTV Cameras में नजर आए हैं.

संबंधित वीडियो