Jhalawar School Accident: झालावाड़ हादसे के बाद 'जर्जर' सरकारी स्कूलों का 'रियलिटी चेक' हो रहा है. मासूमों की मौत ने खोली लापरवाही की पोल !, ग्राउंड जीरों पर NDTV की टीम पहुंची. ना शिक्षण संस्थान सुरक्षित, ना ही अस्पताल ! क्यों खौफ के साये में पढ़ने को मजबूर मासूम ?