Jhalawar School Collapse: झालावाड़ स्कूल हादसे में घायल बच्चों का भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है. पीपलोदी गांव में हुए स्कूल हादसे की दुखद यादें बेशक लोगों के ज़हन से कभी नहीं मिट पाएंगी, लेकिन हादसे में घायल हुए इन बच्चों का का जज्बा भी देखते ही बनता है. हॉस्पिटल में भर्ती ये छात्र आईसीयू में भी पढ़ाई कर रहे हैं, उनके इस जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है. इतने बड़े हादसे से गुजरने के बाद इन बच्चों में पढ़ाई की ललक यह साबित करती है कि बच्चे जीवन में ऊंची उड़ान भरने के सपने देखते हैं.