Jhalrapatan News: झालरापाटन जहाँ गगठी तिराहे पर जाने वाली मुख्य सड़क की हालत लगातार बद से बदत होती जा रही है । लेकिन जिम्मेदार विभाग इस मामले को लेकर के आँखें मूँदे बैठा है । हैरानी की बात तो ये है की इस ग्राम पंचायत को कभी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया द्वारा गोद लिया गया था और इसके बावजूद आज गाँव की प्रमुख सड़क जर्जर होकर के गड्ढों में तब्दील हो चुकी है । जिस ज़माने में विकास के दावे ताबड़तोड़ किए जा रहे हैं उस ज़माने में शहरों और गाँवों को जोड़ने वाली सड़कें खुद ही टूटी हुई नज़र आ रही है और इसका जीता जागता उदाहरण है ये सड़क । झालरापाटन क्षेत्र की ग्राम पंचायत समराई मुख्यालय से गागठी तिराहे तक जाने वाली मुख्य सड़क की हालत लगातार बद से बत्तर होती जा रही है । लेकिन जब जिम्मेदारों को यहाँ से गुजरना ही नहीं होता है तो वो इसकी ओर देखते भी नहीं विभाग आँखें मूँदे बैठा है । है और कुंभकर्णी नींद सो रहा है । #jhalrapatan #latestnews #viralvideo #vasundhararajescindia