Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं में हिस्ट्रीशीटर कृष्णकांत उर्फ गोलू स्वामी की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की है. हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा को कृष्णकांत की हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले पांच थानों के करीब 50 से अधिक पुलिसकर्मी व अधिकारियों ने कैमरी की ढाणी स्थित रविंद्र कटेवा के घर पर दबिश दी. करीब 2 घंटे की तलाशी के दौरान पुलिस को उसके घर से महत्वपूर्ण साक्ष्य और दस्तावेज मिले थे. #Jhunjhunu #Gangwar #RavindraKatewa #LandDispute #SupariKilling #RajasthanPolice #ShravanBhadvasi #Sikar #CrimeNews #Investigation #RajasthanNews #Khirod