Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां एयरफोर्स में अधिकारी बनकर देश सेवा और परिवार का सहारा बनने का सपना देखने वाली अनन्या की सड़क हादसे में मौत हो गई. यह हादसा न केवल एक प्रतिभाशाली छात्रा की जिंदगी ले गया बल्कि पूरे परिवार की उम्मीदें भी तोड़ गया. #Jhunjhunu #rajasthannews #roadaccident #airforceexam #promisingstudent #jaipurnews #hathkadi