Jhunjhunu News : शहीद Vinod Singh का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

  • 4:20
  • प्रकाशित: नवम्बर 26, 2024

झुंझुनू (Jhunjhunu) के जवान विनाेद सिंह शेखावत (Jawan Vinay Singh Shekhawat) का अंतिम संस्कार आज सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव काजड़ा में हो हुआ. शेखावत मणिपुर (Manipur) में शहीद हो गए थे. शहीद को उनके बेटे राज्यवर्धन सिंह शेखावत ने मुखाग्नि दी. इस दौरान हर तरफ गमगीन माहौल था. शहीद विनोद के तीन बच्चे, दो बेटियां और एक बेटा है. अपने पिता के पार्थिव शरीर को देखकर सभी बाचे बिलख -बिलख कर रोने लगे.

संबंधित वीडियो