झुंझुनूं: पुलिस हिरासत मौत मामले में SHO संस्पेंड

hunjhunu News: झुंझुनूं में 29 मई को मंड्रेला (Mandrela) थाने में पुलिस हिरासत में दुष्कर्म के आरोपी कुमार गौरव शर्मा (Kumar Gaurav) की मौत के बाद शुरू हुआ बवाल सोमवार को शांत हो गया. आरोपी कुमार गौरव के परिजन छठे दिन शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए कोटपूतली (Kotputli) रवाना हो गए. दरअसल, परिजन आरोपी गौरव की हत्या का मामला दर्ज करने और पुलिसकर्मियों को निलंबित करने समेत अन्य मांगों को लेकर शव नहीं लेने पर अड़े थे.

संबंधित वीडियो