Jhunjhunu : Vinod Singh Shekhawat Manipur में शहीद का आज Jaipur पहुंचेगा पार्थिव शरीर

  • 1:38
  • प्रकाशित: नवम्बर 25, 2024

झुंझुनू (Jhunjhunu) के लाल हवलदार विनोद सिंह शेखावत (Red Havildar Vinod Singh Shekhawt ) मणिपुर (Manipur) में शहीद हो गए. विनोद सिंह के शहीद होने की खबर मिलते ही इलाके में शोक की लहर छा गई. हवलदार विनोद सिंह साल 2004 में सेना में भर्ती थे. वह झुंझुनू के काजड़ा गांव के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक, विनोद सिंह के 2 बेटी और एक बेटा है. उनके पांच भाई और एक बहन थी.

संबंधित वीडियो