जोधपुर (Jodhpur) में आधी रात करीब 3:30 बजे सड़क हादसे में 5 मेडिकल स्टूडेंट्स (Medical Students) घायल हो गए. रात में गश्त लगा रही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचा गया. यह घटना डीपीएस चौराहे के पास की है. जब करीब सुबह 3:30 बजे तेज रफ्तार से आ रही कार पलटी खा गई. इस हादसे (Accident) में घायल सभी मेडिकल स्टूडेंट को एम्स के ट्रोमा सेंटर में निगरानी में हैं. रात्रिकालीन गश्त कर रही एसीपी छवि शर्मा और चौपसिया हाउसिंग बोर्ड थाने के सब इंस्पेक्टर फगलु राम मौके पर पहुंचे.