जोधपुर के भावी गांव में मुख्य तालाब से ओवरफ्लो हो रहे पानी की निकासी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. रविवार को स्थिति तब और गंभीर हो गई जब ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की मौजूदगी में जेसीबी को प्रदर्शन कर रही महिलाओं की ओर बढ़ा दिया गया. इस दौरान कई महिलाएं बाल-बाल बचीं, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. यह घटना प्रशासन और ग्रामीणों के बीच बढ़ते तनाव को दर्शाती है. देखिए इस विवाद का पूरा सच और जानिए स्थानीय लोगों की मांगें क्या हैं.