जोधपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में एक प्लॉट पर कब्जे को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई और फायरिंग के भी आरोप लगे हैं। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। एक पुलिस कांस्टेबल, जिनके घर के सामने यह विवाद हो रहा था, ने आरोप लगाया है कि हमलावरों के हाथ में पिस्तौल थी और फायरिंग भी की गई। उन्होंने पुलिस को कई बार फोन किया, लेकिन पुलिस एक घंटे बाद मौके पर पहुंची।