जोधपुर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां लाल पुलिया स्थित रंग सागर के एक गोदाम में भीषण आग लग गई है। आग की लपटें इतनी विकराल हैं कि दूर से ही दिखाई दे रही हैं, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। यह चार मंजिला गोदाम पेंट और ज्वलनशील केमिकल से भरा हुआ था, जिसके कारण आग तेजी से फैल गई और लगातार धमाकों की आवाजें सुनाई दे रही हैं। #JodhpurFire #RangsagarFire #MassiveBlaze #ChemicalGodownFire #DiwaliSeasonFire #FireEmergency #RajasthanFire #JodhpurNews #Firefighting #publicsafety