Jodhpur Fire: जोधपुर के मियों की मस्जिद इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक रिहायशी मकान में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए. उमराह जाने की खुशी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. आग की चपेट में आकर कई परिवारजन घर के भीतर फंस गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है. #JodhpurFireAccident #HouseFireTragedy #FireBreaksOut #13Injured #1Fatality #BreakingNews #LatestUpdates #JodhpurNews #FireSafety #TragicIncident #DisasterStrikes #EmergencyResponse #Condolences #RIP