Jodhpur News : कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chouhan) अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय शुष्क अनुसंधान संस्थान कजरी का निरीक्षण किया. यहां पर उन्होंने कृषि क्षेत्र में काजरी द्वारा किए जा रहे अनुसंधानों को देखा और विभिन्न किस्म की की जा रही उन्नत पैदावार का भी निरीक्षण किया. #shivarajsingh #KajriInspection #agriculturalresearch #jodhpur #rajasthannews