Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां धार्मिक आधार पर सरकारी जमीन पर कब्जा करके स्कूल मदरसा और छात्रावास चलाए जा रहे थे. शिक्षा विभाग ने इस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्लू हेवन पब्लिक स्कूल की मान्यता रद्द कर दी. यह फैसला राजस्थान गैर सरकारी शैक्षिक संस्था अधिनियम 1989 नियम 1993 और संशोधित नियम 2011 के नियम 8(ख) के तहत लिया गया. शासन उप सचिव राजेश दत्त माथुर ने इस आदेश पर हस्ताक्षर किए. #jodhpur #educationdepartment #landencroachmentcase #blueheavenschool #madrasainvestigation