Jaipur Road Accident News: राजस्थान में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है. फलोदी में रविवार, 2 नवंबर को हुई गंभीर दुर्घटना में 15 लोगों की मौत के एक दिन बाद राजधानी जयपुर में एक बड़ी दुर्घटना हुई है. जयपुर में एक डंपर ने कई गाड़ियों को टक्कर मारी है और अब तक कम-से-कम 9 लोगों के मारे जाने की ख़बर आ रही है. हादसे में लगभग 30 लोग घायल हुए हैं और उन्हें स्थानीय कांवटिया अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. गंभीर रूप से घायल लोगों को एसएमएस अस्पताल ले जाया जा रहा है. हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर 10 लोगों की मौत पुष्टि की गई है. #rajasthan #jodhpur #roadaccident #accident #latestnewsinhindi #phalodiroadaccident #jaipurroadaccident