Jodhpur Tragedy: 15 जिंदगियां खत्म, जोधपुर हादसे में उजड़ा Nainchi Bagh | Top News | Latest News

  • 5:20
  • प्रकाशित: नवम्बर 03, 2025

जोधपुर के नैनची बाग में हुए भीषण सड़क हादसे ने 15 परिवारों को गहरी चोट पहुंचाई है, कई घरों के चिराग बुझ गए और एक पूरा वंश ही खत्म हो गया। देव उठनी एकादशी के पावन दिन कोलायत से दर्शन कर लौट रहे लोगों से भरा टेम्पो ट्रैवलर भारतमाला हाईवे पर एक खड़ी ट्रॉली से टकरा गया। शाम 6:15 पर हुए इस हादसे में 15 जिंदगियां एक पल में खामोश हो गईं, जिनमें 10 महिलाएं और 4 मासूम बच्चे शामिल थे। 

संबंधित वीडियो