जोधपुर के नैनची बाग में हुए भीषण सड़क हादसे ने 15 परिवारों को गहरी चोट पहुंचाई है, कई घरों के चिराग बुझ गए और एक पूरा वंश ही खत्म हो गया। देव उठनी एकादशी के पावन दिन कोलायत से दर्शन कर लौट रहे लोगों से भरा टेम्पो ट्रैवलर भारतमाला हाईवे पर एक खड़ी ट्रॉली से टकरा गया। शाम 6:15 पर हुए इस हादसे में 15 जिंदगियां एक पल में खामोश हो गईं, जिनमें 10 महिलाएं और 4 मासूम बच्चे शामिल थे।