जोधपुर (Jodhpur) में पिछले 50 सालों से एयरक्राफ्ट (Aircraft) के कई मॉडल तैयार किए जाते रहे है और इन मॉडल को भारतीय सेना (Indian Army) भी अपनी ट्रेनिंग में इस्तेमाल करती है. तीन पीढ़ियों से एक परिवार इस काम को करता रहा है और अब तक करीब हज़ार से ज़्यादा एयरक्राफ्ट के ऐसे कई मॉडल को तैयार किया गया है जो हूबहू. आकाश में वायुसेना के एयरक्राफ्ट की तरह उड़ान भरता है और साथ ही ये हैरतअंगेज करतब भी दिखाता है. इन एयरक्राफ्ट को बनाने में एक विशेष किस्म की लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है. जिस लकड़ी को अमेरिका से लाया जाता है. एनडीटीवी (NDTV) ने इन मॉडल को बनने से लेकर उनके उड़ान भरने तक की कहानी अपने कैमरे में कैद की है. और ये भी जानने की कोशिश की है की ये आखिर काम कैसे करता है.जानिए पूरा खबर.....