NDTV Ground Report: आज़ादी के 75 साल बाद भी अगर किसी गांव को बिजली सड़क पानी का इंतज़ार हो तो आप क्या कहेंगे। हम में से कईयों को ये बात सामान्य लग सकती है क्योंकि हम अपने आसपास के गांवों में ऐसा देखते आए हैं। हमने तरक्की की है लेकिन आज भी कई ऐसे इलाक़े हैं जो जीने की मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। राजस्थान के करौली ज़िले का डांग क्षेत्र ऐसा ही एक क्षेत्र है जो अभी भी विकास की बाट जोह रहा है।