करौली (Karauli) में ERCP योजना के तहत प्रस्तावित डूंगरी बांध (Dungri Dam) को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। ग्राम पंचायत जोडली में आयोजित महापंचायत के बाद युवा नेता नरेश मीणा (Naresh Meena) पर दर्ज मुकदमे को लेकर ग्रामीणों ने भारी विरोध जताया है।