जयपुर के एसएमएस अस्पताल में हुए अग्निकांड के बाद राजस्थान सरकार अब फायर सेफ्टी को लेकर सख्त हो गई है। मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने NDTV से खास बातचीत में बताया कि सरकार अस्पताल और बहुमंजिला व्यावसायिक इमारतों के फायर ऑडिट के लिए एक नई नीति बनाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि हर साल या हर दो साल में फायर ऑडिट कराने पर विचार चल रहा है, ताकि ऐसी दुखद घटनाओं को रोका जा सके। खर्रा ने बताया कि इसके लिए नगरीय निकायों के आयुक्तों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने आगामी नगरीय निकाय चुनावों और ओबीसी आरक्षण पर भी बात की। देखिए नवीन जोशी के साथ मंत्री झाबर सिंह खर्रा की एक्सक्लूसिव बातचीत।