Khatu Shyam Temple: खाटू श्‍याम के भक्‍तों के ल‍िए बड़ी खबर आज रात से बंद होंगे मंदिर के पट

  • 3:56
  • प्रकाशित: दिसम्बर 05, 2024

सीकर (Sikar) जिले के खाटूश्यामजी (Khatushyamji) के विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर के कपाट आज (5 द‍िसंबर) रात 9:30 बजे से कल शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे. बाबा श्याम की विशेष सेवा पूजा और तिलक श्रृंगार की वजह से आम श्रद्धालुओं के दर्शन के ल‍िए बंद रहेंगे. बाबा श्याम के तिलक और विशेष सेवा पूजा के बाद 6 दिसंबर शाम 5 बजे मंदिर के पट भक्तों के दर्शन के ल‍िए खुलेंगे. इसके बाद ही श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन कर पाएंगे. बाबा श्याम के मंदिर के पट बंद रहने के कारण श्रद्धालुओं को बाबा के दीदार के लिए करीब 19 घंटे इंतजार करना पड़ेगा.

संबंधित वीडियो