आपने अब तक चोरी के कई मामले सुने और देखे होंगे कि चोरों ने मकान में छत के रास्ते या खिड़की दरवाजे तोड़कर, फिर सुरंग बनाकर प्रवेश किया, और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए, लेकिन कोटा में एक ऐसा मामला आया है, जहां चोर एग्जॉस्ट फैन के होल से घर में घुस रहा था. प्रवेश करते समय चोर उसी में फंस गया. काफी देर तक फंसा रहा.