Khatushyamji Temple Committee के पूर्व कोषाध्‍यक्ष के बेटे को धमकी दी | Lawrence Gang | Crime News

  • 8:40
  • प्रकाशित: जनवरी 06, 2026

सीकर के खाटूश्यामजी मंदिर कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष कालू सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह चौहान से रंगदारी मांगी गई. फोन करके 3 करोड़ रुपए की व्‍यवस्‍था करने के ल‍िए कहा. मानवेंद्र को व‍िदेशी नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने अपना नाम हर‍ि बॉक्‍सर बताया, और लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया. मानवेंद्र ने पुल‍िस से श‍िकायत में बताया क‍ि हरि बॉक्सर ने 3 करोड़ रुपए व्‍यवस्था करने के ल‍िए कहा. नहीं देने पर गोलियों से और ग्रेनेड बम से जान से मारने की धमकी दी. मानवेंद्र सिंह चौहान ने खाटूश्यामजी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया. #lawrencegang #khatushyamjitemple #latestnews #crimenews #rajasthan #topnews

संबंधित वीडियो