Kirodi Lal Meena Public Hearing: राजस्थान में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के जनसुनवाई की खास तस्वीर सामने आई है. जब एक महिला अपनी परेशानी लेकर पहुंची तो कैबिनेट मंत्री ने हाथ पर लिखकर समस्या के समाधान का वादा किया. मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने आज (1 दिसंबर) चाय की थड़ी पर आम लोगों की जनसुनवाई की. जयपुर के एयरपोर्ट रोड पर बैठे लोगों के साथ चाय पी. इसी दौरान लोगों ने अपनी समस्याएं बताई. तभी महिला भी गौशाला से जुड़ी समस्या लेकर आई थी, जिसे किरोड़ीलाल मीणा ने सुना और निपटारा का आश्वासन दिया. ऐसा पहली बार नहीं है, जब किरोड़ी लाल मीणा का अनूठा अंदाज चर्चा में रहा हो. जनता से उनके संवाद और मुद्दों पर आंदोलन के चलते बीजेपी नेता अक्सर ही चर्चा में रहते हैं. #KirodiLalMeena #JanSunwai #RajasthanMinister #AgricultureMinister #PublicHearing #RajasthanPolitics #UnconventionalLeader #GoshalaIssue #BJPLeader #TeaStallPolitics