राजस्थान के अंता उपचुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है! मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर बड़ा दावा किया है कि अंता की सीट बीजेपी ही जीतेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता इस सीट पर कड़ी मेहनत कर रहा है। बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है, जिसमें मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित सभी बड़े नेता प्रचार के लिए अंता जाएंगे। डॉ. मीणा ने खुद भी 11 तारीख को अंता जाने की बात कही है। बीजेपी इस उपचुनाव को लेकर कितनी गंभीर है और उसकी क्या रणनीति है, जानने के लिए देखें यह रिपोर्ट।