किशनगढ़ में लुटेरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं... बता दें SBI बैंक के लाखों रुपए से भरे ATM बूथ को लुटेरों ने बनाया निशाना बनाया... गार्ड को बंधक बनाया... कुछ ही मिनटों में लाखों रुपयों से भरी ATM मशीन को शातिर लुटेरे उखाड़ ले गए... जिसका वीडियो सामने आया है...