जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ स्थित होंजर गांव में बादल फटने से भयंकर तबाही हुई है, जिसमें अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अब भी लापता हैं। इस कुदरती कहर ने पलक झपकते ही कई घरों को मलबे में तब्दील कर दिया और जिंदगियों को अपने साथ बहा ले गया। इस त्रासदी से बचे लोगों ने अपनी खौफनाक आपबीती सुनाते हुए कहा कि उन्हें लगा जैसे दुनिया ही खत्म हो गई हो। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है, लेकिन कई लोगों के लापता होने के कारण मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका बनी हुई है।