बाबा रामदेव जी को क्यों चढ़ाया जाता है कपड़े का घोड़ा जानिए?

  • 2:47
  • प्रकाशित: अगस्त 23, 2024

 मारवाड़ (Marwar) के प्रसिद्ध लोक देवता बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के मेले में कपडे़ से बने घोड़ों का अत्यधिक महत्व है. पांच बांस की मुख्य खप्चियों से बने इन घोड़ों का सम्बन्ध पंच महाभूत पृथ्वी, जल, आकाश, अग्नि व वायु से लगाया जा सकता है. श्रद्धालु अपने किसी विशिष्ट कार्य या मन्नत पूरी होने पर श्रद्धानुसार आकार का कपड़े का घोड़ा बनाकर उसे अपने कन्धे पर उठाकर पैदल चलते हुए लोक देवता बाबा रामदेव के धाम रूणिचा(रामदेवरा) में चढ़ाते है. 

संबंधित वीडियो