Kolihan Mine Accident: झुंझुनूं (jhunjhunu) के खेतड़ी कोलियान (Khetri Koliyaan) स्थित हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड (Hindustan Copper Limited) की खेतड़ी कॉपर कॉर्पोरेशन खदान (Khetri Copper Corporation Mine) में लिफ्ट की केबल टूटने से फंसे 15 लोगों में से 14 को सुरक्षित बचा लिया गया है. जबकि मुख्य सतर्कता अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडे (Upendra Kumar Pandey) की मौत हो गई है. इस हादसे ने कई सुलगते सवाल खड़े कर दिए हैं. हादसा कैसे हुआ ? लापरवाही कहां हुई ? लिफ्ट की चेन या लोहे के रस्से की मजबूती और भार उठाने की क्षमता की जांच क्यों नहीं हुई ? क्या लिफ्ट की मेंटेनेंस नहीं हुई, लापरवाही के चलते हादसा हुआ ? क्या लिफ्ट में क्षमता से ज्यादा लोग चढ़े थे ? कौन-कौन से जांच के पैमानों को नजरअंदाज किया गया ? इस हादसे के लिए कौन-कौन जिम्मेदार हैं ? इस घटना की इंटरनल जांच और सरकारी स्तर पर जांच होगी ? पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया क्या सामने आया है ? आज का मुद्दा में इसी मुद्दे पर चर्चा करेंगे कि हादसे का जिम्मेदार कौन और ये हादसा क्या सबक देता है.