कोटा(Kota) में बड़ा बदलाव, अब मेडिकल(Medical) और इंजीनियरिंग(Engineering) प्रवेश परीक्षा की तैयारी कम खर्चे में हो सकेगी। कोटा के कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी(Dr. Ravindra Goswami) की पहल पर हॉस्टल एसोसिएन्स ने स्टूडेंट्स से सिक्योरिटी(Security) और कॉशन मनी नहीं लेने का फैसला किया है। इसके अलावा, हॉस्टल और कोचिंग के लिए नई गाइडलाइन भी जारी की गई है.